गुजरात सरकार का आदेश : पार्क और गार्डन्स हो बंद

अहमदाबाद। कोरोना संकट के चलते पाबंदियों का दौर शुरू हो रहा है और कई शहरों में प्रशासन ने लोगों की भीड़ न जुटने देने को लेकर कई कदम उठाए हैं। इसी कड़ी में अहमदाबाद में सभी पार्कों और गार्डन्स को बंद कर दिया गया है। अहमदाबाद प्रशासन ने अगले आदेश तक पार्कों पर पाबंदी का आदेश दिया है। शहर की कांकरिया लेक और चिडिय़ाघर भी बंद रहेंगे। इससे पहले मंगलवार को अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में नाइट कफ्र्यू का ऐलान किया गया था। गुजरात भी देश के उन राज्यों में शामिल है, जहां कोरोना के मामलों में बीते करीब एक महीने में तेजी देखने को मिली है। गुजरात सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के चार मेट्रो शहरों में 17 से 31 मार्च तक नाइट कफ्र्यू लगाने का फैसला किया है। जिन चार शहरों में ये नाइट कफ्र्यू लगाए जाएंगे उनमें अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट का नाम शामिल है। महाराष्ट्र और पंजाब के कुछ जिलों में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन और नाइट कफ्र्यू लगाने का फैसला किया गया है। महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार को से ही एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है।