भारत अपने यहां कोरोना टीकाकरण अभियान चलाने के साथ-साथ दूसरे देशों का भी दर्द बांट रहा है। भारत ने अभी तक विदेशों में कोरोना टीके का लगभग 6 करोड़ डोज भेज चुका है। बता दें कि भारत खुद कोरोना टीके का प्रोडक्शन कर रहा है ऐसे में विदेश मंत्रालय के पास कई देशों ने टीके का अनुरोध किया था। केंद्र सरकार ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि ‘सारा संसार, हमारा परिवार और विज्ञान का लाभ पूरी मानव जाति को मिलना चाहिए की सोच के साथ भारत दूसरे देशों को कोविड-19 रोधी टीका भेज रहा है और यह कदम भारतीयों के हितों को नजरअंदाज कर नहीं उठाया गया है। राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि सोमवार तक भारत ने 72 देशों को टीके की 5.94 करोड़ खुराक भेजी है। उन्होंने भारत में टीकाकरण की रफ्तार को लेकर उठाए जा रहे सवालों को भी खारिज किया और कहा कि गत सोमवार को सिर्फ एक ही दिन में 3039394 लोगों का टीकाकरण किया गया है। समाजवादी पार्टी के सुखराम सिंह यादव ने केंद्र सरकार से जानना चाहा था कि वह कोविड-19 रोधी टीका विदेशों में तो भेज रही है लेकिन हिन्दुस्तान में बहुत कम संख्या में लोगों को टीका लग रहा है। इसके जवाब में हर्षवर्धन ने कहा, भारत के लोगों को टीका लगाया जा रहा है या विदेशों में भेजा जा रहा है……। किसी भी कीमत पर भारत के लोगों के हितों का नजरअंदाज कर विदेशों में टीका नहीं भेजा जा रहा है।