ममता मेनिफेस्टो: लाखों को नौकरी, छात्रों को क्रेडिट कार्ड

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस का मेनिफेस्टो जारी कर दिया। ममता बनर्जी को पहले 11 मार्च को पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करना था, लेकिन 10 मार्च को नंदीग्राम में चुनाव प्रचार करने के दौरान चोट लगने की वजह से उन्हें यह कार्यक्रम स्थगित करना पड़ गया था। इसके बाद पार्टी ने आज मेनिफेस्टो जारी कर दिया। तृणमूल कांग्रेस ने वादा किया राज्य में फिर से उनकी सरकार बनने पर लाखों नौकरियां दी जाएंगी। मेनिफेस्टो जारी करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ”हम बेरोजगारी कम करेंगे। एक साल में 5 लाख रोजगार के अवसर पैदा करेंगे।” ममता ने कहा कि जब टीएमसी सत्ता में आई तो हमारा राजस्व लगभग 25,000 करोड़ रुपये था, अब यह 75,000 करोड़ रुपये से अधिक है।
टीएमसी ने किसानों के लिए वार्षिक वित्तीय सहायता 6,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये करने का वादा किया है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि बंगाल में सामान्य श्रेणी के लिए 6,000 रुपये और पिछड़े समुदाय के लोगों के लिए 12,000 रुपये की न्यूनतम वार्षिक आय सुनिश्चित करेंगे। उच्चतर शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को 10 लाख रुपये की खर्च सीमा वाला क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने का भी वादा किया है। सिर्फ चार फीसदी ब्याज देना होगा।