दिनेश शर्मा,गाजियाबाद। भारतीय जीवन बीमा निगम के बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत करने तथा सार्वजनिक उद्योगों के निजीकरण के विरोध में संजय कौशिक मंडलीय उपाध्यक्ष मेरठ डिवीजन इंश्योरेंस एंप्लाइज यूनियन के नेतृत्व में आज मानव श्रंखला बनाकर सरकार से इन जनविरोधी तथा कर्मचारी विरोधी नीतियों पर पुनर्विचार करके इनको वापस लेने की मांग करने हेतु भारतीय जीवन बीमा निगम गाजियाबाद के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण ने एकजुट होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। अपनी इन मांगो को लेकर कल 18 मार्च 2021 को एकदिवसीय देशव्यापी हड़ताल की जायेगी।