पंचायत चुनाव: डीएम-एसपी को मिले निर्देश

लखनऊ। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने प्रदेश में होने जा रहे पंचायत चुनावों को पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ करवाने के लिए सभी डीएम, एसएसपी, एसपी आदि अधिकारियों से कहा है कि मतदान केन्द्रों का स्वयं निरीक्षण कर आवश्यक खामियां अनिवार्य रूप से दूर करवाएं। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने यह निर्देश पंचायत चुनावों के लिए प्रदेश के सभी डीएम, एसएसपी, एसपी आदि के साथ हुई वीडियो कान्फ्रेंसिंग में दिये।
पंचायत चुनावों की अब तक जिलों में हुई तैयारियों का जायजा लेने के लिए हुई वीडियो कान्फ्रेंसिंग में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि आयोग के जरिये मिलने वाली सभी शिकायतों का जिलों के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी 24 घंटे के अन्दर निस्तारण कर आयोग को अवगत कराना सुनिश्चत करवाएं। उन्होंने कहा कि कोई भी अव्यवस्था या अप्रिय घटना घटित होने पर संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने कहा कि जिलों में पंचायत चुनावों के लिए होने वाले नामांकन की भी वीडियोग्राफी करवाई जाए।