लखनऊ। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने फटी जीन्स पहनने वाली महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया है। इसे लेकर जहां महिला नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। इसी बीच लखनऊ विश्वविद्यालय के हॉस्टल के नोटिस बोर्ड पर एक अजब फरमान चिपका दिखा। इस नोटिस में छात्राओं को शॉट्र्स, मिनीस्कर्ट, माइक्रो स्कर्ट पहनने पर जुर्माना लगाने की बात लिखी गई थी। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर यह नोटिस वायरल हो गया और विश्वविद्यालय में इसे लेकर हडक़ंप मच गया। इसके बाद वीसी ने खुद सामने आकर सफाई दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन या फिर प्रॉक्टर की तरफ से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। इससे पहले विश्वविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर यह आदेश लिखकर चिपका दिया गया था, ‘कोई भी लडक़ी अपने ब्लॉक के आसपास शॉट्र्स या घुटनों से ऊपर की ड्रेस पहनकर नहीं घूमेगी। स्पैगेटी या वल्गर ड्रेस पहनकर बाहर आने की अनुमति नहीं है। शॉट्र्स, मिनी्स्कर्ट, माइक्रो स्कर्ट पहनने पर भी पाबंदी है। यदि कोई भी लडक़ी नियमों का उल्लंघन करते हुए पाई जाती है तो उसे जुर्माने के तौर पर 100 रुपये देने होंगे।’