मुंबई से आने वाली ट्रेनों पर विशेष निगरानी

गाजियाबाद। महाराष्ट्र में कोरोना लगातार बढ़ते हुए आंकड़ों के मद्देनजर महाराष्ट्र से गाजियाबाद आने वाली 4 ट्रेनों के यात्रियों की ऐतिहासिक तौर पर विशेष निगरानी की जा रही है। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर उतरने इन ट्रेनों से उतरने वाले प्रत्येक यात्री की कोरोना जांच की जा रही है। इन ट्रेनों के गाजियाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुंचते ही स्टेशन प्रबंधक द्वारा अनाउंसमेंट कर यात्रियों को अपना अपना कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की जा रही है। आपको बताते चलें कि अमृतसर और मुंबई के बीच चलने वाली गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस शाम 7.5 1 बजे, बांद्रा हरिद्वार एक्सप्रेस रात 3.22 बजे, वलसाड हरिद्वार वीकली एक्सप्रेस बुधवार को रात 12 .4 3बजे तथा मुंबई हरिद्वार स्पेशल प्रत्येक बृहस्पति बार सुबह 11.40 बजे गाजियाबाद स्टेशन पर पहुंचती है। इन ट्रेनों से आने वाले यात्री बड़ी संख्या में गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर उतरते हैं। इनमें नोएडा तथा समीपवर्ती क्षेत्रों के लोग भी शामिल होते हैं। महाराष्ट्र और केरल में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के कारण रेलवे विभाग पूरी तरह चौकन्ना है। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी रेलवे स्टेशन पर निगरानी बढ़ा दी गई है तथा इन शेरों से उतरने वाले प्रत्येक यात्री की कोरोना जांच की जा रही है।