गाजियाबाद। गाजियाबाद के पूर्व विधायक महेंद्र भाटी की हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे पूर्व सांसद डीपी यादव सहित 3 अन्य को किसी किस्म की राहत न देते हुए उत्तराखंड की नैनीताल हाई कोर्ट द्वारा उनकी याचिका पर सुनवाई के लिए 6 अप्रैल की तिथि मुकर्रर कर दी गई है। आरोपियों ने देहरादून की सीबीआई कोर्ट से उन्हें मिली उम्र कैद की सजा को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। मुख्य न्यायाधीश आर एस चौहान तथा न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ द्वारा सुनवाई की प्रक्रिया पूरी की गई । डीपी यादव परनीत भाटी, करण यादव तथा पाल सिंह उर्फ लकड़वाला द्वारा विगत 13 दिसंबर 1992 को महेंद्र भाटी की हत्या कर दी गई थी। इस सिलसिले में 15 फरवरी 2015 को सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा इन आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी।