लौटा लॉकडाउन: 21 को भोपाल, इंदौर, जबलपुर पूर्ण रूप से बंद

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को बढ़ता देख प्रदेश सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। सरकार ने 21 मार्च को भोपाल समेत इंदौर एवं जबलपुर में पूरी तरह से लॉकडाउन करने की घोषणा की है. यह फैसला सीएम शिवराज चौहान ने आपात बैठक में लिया। यह आपात बैठक कोरोना के हालात की समीक्षा के लिए रखी गयी थी। जिसमें 31 मार्च तक प्रदेश के इन तीन बड़े शहरों में स्कूल एवं कॉलेज को बंद रखने का भी फैसला किया गया।
रविवार 21 मार्च के लॉकडाउन में इन तीनों शहरों में जरूरी सेवाएं व उद्योग चालू रहेंग। इसके अलावा इन शहरों में रविवार को सामाजिक समारोह आयोजित करने के लिए प्रशासन की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। इस संबंध में सीएम शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि कोरोना के बढ़ते प्रकरण के कारण प्रदेश में गंभीर स्थिति न हो, इसके कारण मेरा जनता से अनुरोध है कि सभी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें एवं कहीं भीड़ एकत्र न करें।