महाराष्ट्र में कोरोना का तांडव: मिले 27 हजार केस

मुंबई। महाराष्ट्र में दूसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस बेकाबू हो गया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में 27 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं। इसके साथ ही मरने वालों की भी संख्या में इजाफा हुआ है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में 27,126 नए मामले सामने आए। 92 लोगों की जान चली गई। जबकि 13588 मरीज बीमारी से ठीक हुए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या की बात करें तो अभी 24,49,147 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 53,300 लोगों की मौत हो चुकी है।