जीडीए ने फर्जी कंपनी को दिया ठेका: 2 वर्षों के बाद हुआ खुलासा

गाजियाबाद। ग्रीन बेल्ट के रखरखाव हेतु वर्धन कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जीडीए से ठेका प्राप्त कर लिया । दिलचस्प बात यह है कि प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा सारी नियमावली को ताक पर रखकर फर्जी कंपनी को बड़े इत्मीनान से ठेका दे दिया गया। 2 साल बाद कंपनी द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों की जांच होने पर फिर फर्जी पाए गए । जीडीए के उद्यान अधिकारी द्वारा इस संदर्भ में सिहानी गेट थाने में उक्त कंपनी के विरुद्ध धोखाधड़ी की तहरीर दायर की गई है। इस तहरीर के अनुसार वर्धांन कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा हापुर रोड एवं हापुर चुंगी से संजय नगर आरोपी तक ग्रीन बेल्ट में लगाई गई नई ग्रीनरी के रखरखाव का 3 वर्षों का ठेका प्राप्त किया था। परंतु कंपनी द्वारा किए गए फर्जीवाड़े का खुलासा कैसे कंपनी के 2 वर्षों तक काम करने के बाद ही हो सका, यह बात वास्तव में हजम नहीं होती।