मुरादनगर। ब्लॉक की साइट को हैक कर फर्जी जन्म तथा मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाला एक शातिर पुलिस की गिरफ्त में आया है। दिलचस्प बात यह है कि यह था कि यह ठग अपने द्वारा बनाए गए फर्जी प्रमाण पत्रों को सत्यापित कराने हेतु पंचायत अधिकारी के पास पहुंचा था। संदेह होने पर पंचायत अधिकारी कार्यालय में उसकी धुनाई कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया । इस संदर्भ में मुराद नगर थाने में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा तहरीर दी गई है। सलेमाबाद ग्राम पंचायत के विकास अधिकारी अंकित कुमार के अनुसार मुरादनगर विकासखंड की साइट हैक करके फर्जी तरीके से जन्म तथा मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार किए जा रहे थे । मामला उनके संज्ञान में आने के तुरंत बाद जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा एसएसपी गाजियाबाद को उनके द्वारा सूचित कर दिया गया था । इसी बीच शुक्रवार दोपहर लगभग 3:00 बजे एक व्यक्ति जन्म प्रमाण पत्र प्रमाणित करने हेतु हस्ताक्षर करवाने आया था। पूछे जाने पर उसने अपना नाम रोहित बताया । आधार कार्ड में उसका पता 30 गोपाल पुरा भिंड मध्य प्रदेश लिख रहा था । जबकि हकीकत में वह भोंडसी सोहना रोड गुरुग्राम में रह रहा था । संदेह होने पर उसे सघन पूछताछ किए जाने पर उसके चेहरे पर हवाइयां उडऩे लगी । आरोप है कि उस व्यक्ति के द्वारा ही साइट को हैक करके फर्जी जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जा रहे थे । पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी हुई है।