ड्रैगन है दुनिया की सबसे ताकतवर सैन्य शक्ति

नई दिल्ली।चीन की हरकतों से देश और दुनिया जितना त्रस्त हैं उतना ही उसके गलत हाथों में पड़ी ताकत से। अमेरिका भले ही आज सुपर पावर है लेकिन चीन को लेकर आई हालिया रिपोर्ट उसे हैरान कर सकती है। दरअसल, डिफेंस वेबसाइट मिलिट्री डायरेक्ट द्वारा रविवार को जारी एक स्टडी के अनुसार, चीन के पास दुनिया की सबसे मजबूत सैन्य शक्ति है, जबकि भारत इसमें चौथे नंबर पर है। इसमें कहा गया है “संयुक्त राज्य अमेरिका अपने बड़े सैन्य बजट के बावजूद, 74 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आता है, उसके बाद रूस 69 अंकों के साथ, 61 अंकों के साथ भारत चौथे नंबर पर और फिर 58 अंकों के साथ फ्रांस है। वहीं इंग्लैंड 43 अंकों के साथ 9 वें स्थान पर है। “अध्ययन में कहा गया है कि “अंतिम सैन्य शक्ति सूचकांक” की गणना बजट, निष्क्रिय और सक्रिय सैन्य कर्मियों की संख्या, कुल हवा, समुद्र, भूमि और परमाणु संसाधनों, औसत वेतन, और उपकरणों के वजन सहित विभिन्न फैक्टर्स को ध्यान में रखकर की गई थी। 100 में से 82 अंक हासिल कर चीन के पास दुनिया की सबसे मजबूत सेना है। बजट, जवान और हवा और नौसेना की क्षमता जैसी चीजों से तैयार अंकों के आधार पर बना ये इंडैक्स बताता है कि चीन शक्ति के मामले में तेजी से ऊपर आ रहा है।