बीजेपी विधायक की येदियुरप्पा के खिलाफ बगावत

नई दिल्ली। कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा की अगुवाई वाली बीजेपी की सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हाल ही में उत्तराखंड में सीएम बदले गए हैं जिसके बाद अब कर्नाटक में भी मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ आवाज उठने लगी है। रविवार को कर्नाटक के बीजेपी विधायक बसनगौड़ा यतनाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री 100 फीसदी बदला जाना चाहिए। यतनाल ने कहा कि बीजेपी के पास अगले चुनाव में यह सीएम (बीएस येदियुरप्पा) नहीं हो सकते हैं। राज्य में बीजेपी को जिंदा रखने के लिए सीएम को बदलना होगा। सीएम जरूर बदले जाएंगे। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद यहां पर कांग्रेस ने जनता दल सेक्यूलर के साथ मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन विधायकों को असंतोष और कई इस्तीफे के बाद अल्पमत में आ गई थी और मुख्यमंत्री कुमारस्वामी को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था। उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन तय होने के बाद भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने भाजपा के नेतृत्व वाली विभिन्न राज्यों की राज्य सरकारों को भी संदेश दे दिया है। जल्द ही सभी सरकारों के कामकाज का आकलन हो सकता है। उत्तराखंड के साथ जिन दो और राज्यों में असंतोष उभरता रहा है, उनमें कर्नाटक प्रमुख है। हरियाणा में भी स्थिति ठीक नहीं है।