मनसुख हिरेन मौत मामला : एटीएस ने दो लोगों को धरा

मुंबई। मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिले संदिग्ध कार के कथित मालिक मनसुख हिरेन की मौत मामले में महाराष्ट्र एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है। महाराष्ट्र एटीएस ने मनसुख हिरेन मौत मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एटीएस ने कहा कि निलंबित पुलिस कॉन्स्टेबल विनायक शिंदे और एक बुकी नरेश धरे को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि ठाणे के व्यवसायी मनसुख हिरन की मौत की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी गई है। मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के बाहर विस्फोटकों से भरा वाहन पाए जाने के कुछ दिनों बाद हिरन का शव नदी किनारे पाया गया था। यह जानकारी शनिवार को अधिकारियों ने दी। अंबानी के आवास ‘एंटीलिया के बाहर विस्फोटकों से भरी स्कॉर्पियो की बरामदगी से जुड़े मामले की जांच एनआईए कर रही है और उसने सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया है। ऐसा कहा जा रहा है कि एसयूवी हिरन का था।