भारत-चीन विवाद : कमांडर स्तर की वार्ता जल्द

भारत और चीन के बीच कमांडर स्तर की वार्ता इस सप्ताह फिर होने की संभावना है। पैंगोंग झील इलाके में दोनों देश की सेना गतिरोध वाले प्वाइंट अपनी-अपनी सीमा में पीछा जा चुके हैं। महीनों चले गतिरोध के बाद हल ही में दोनों देशों के बीच इसको लेकर सहमति बनी थी। आपको बता दें कि दोनों देश के बीच गोगरा हाइट्स और डेपसांग में विस्थापन पर चर्चा होनी है। इस मामले से परिचित लोगों ने इसी सप्ताह दोनों देशों के बीच बैठक होने की बात कही है। पिछले सप्ताह हुई राजनयिक वार्ता के बाद दोनों पक्षों के बीच इस सप्ताह कोर कमांडर स्तर पर वार्ता होने की संभावना है। सरकारी सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि दोनों पक्षों ने चर्चा के दौरान डेमचोक के पास गोगरा हाइट्स, डेपसांग प्लेन्स और सीएनसी जंक्शन क्षेत्र से विस्थापन के मुद्दे पर चर्चा करने की उम्मीद है।