गाजियाबाद। बेखौफ अपराधियों का जनपद में तांडव बरकरार है । चोरों द्वारा शनिवार को भाजपा पार्षद मनोज गोपाल की कार से नोटों से भरे बैग पर हाथ साफ कर दिया गया। यह घटना जीडीए कार्यालय के बाहर दिनदहाड़े घटित हुई। चोरों ने कार चालक को कार के बाहर 10 10 रुपए के नोट गिरी रहने का झांसा दिया। चालक जैसे ही कार से बाहर निकला चोरों ने कार में रखे बेड पर हाथ साफ कर दिया । पार्षद मनोज गोयल के अनुसार उनके बैग में एक लाख से अधिक रुपए तथा अति महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे। पार्षद द्वारा इस मामले में सिहानी गेट थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मनोज गोयल ने बताया कि शनिवार को जीडीए के सभागार में बिल्डर एसोसिएशन की मीटिंग थी जिसमें बिल्डर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष होने के नाते वह शामिल होने आए थे । जीडीए के मुख्य द्वार पर अपनी गाड़ी खड़ी कर वी मीटिंग में सम्मिलित होने चले गए। गाड़ी में चालक हेमराज बैठा था। आरोप है कि उनके जाने के बाद दो युवक हेमराज के पास आए और उससे उन्होंने गाड़ी के बाहर दस दस के नोट गिरे होने की बात कही । हेमराज जैसे ही उन कथित नोटों को उठाने के लिए कार से बाहर निकला चोरों ने कार के अंदर पड़ा हुआ बैग निकाल लिया । जीडीए के मीटिंग से वापस आने पर जब पार्षद मनोज गोयल को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने सिहानी गेट पुलिस स्टेशन में इसकी तहरीर दी।