कोढ़ में खाज: बेरोजगारी में फ्रिज बेचने पर हुए ठगी के शिकार

गाजियाबाद। भारत भूषण गोयल शास्त्री नगर में रहते हैं। उनके अनुसार आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने अपना फ्रिज बेचने के लिए ओएलएक्स में ऐड डाला था। पिछले कुछ समय से लगातार बेरोजगार रहने के कारण उन्हें पैसों की सख्त जरूरत थी जिसके लिए उन्होंने ओ एल एक्स में अपना यह ऐड डाला था। यह देखकर उन्हें प्रसन्नता हुई कि एक व्यक्ति उनके फ्रिज को खरीदने की इच्छा जाहिर की थी । उस व्यक्ति ने भारत भूषण के फ्रिज को पसंद करते हुए ऑनलाइन भुगतान की बात कही जिस पर वे सहमत हो गए। इसके उपरांत उस व्यक्ति द्वारा उनसे गूगल पे का स्कैन कोड मांगा गया । भारत भूषण ने बताया कि स्कैन कोड भेजते ही उनके खाते से 34 हजार 900 रुपए निकल गए । साथ ही उनके पेटीएम से भी ₹300 डिडक्ट हो गए। परेशान हाल भारत भूषण ने घटना की जानकारी देते हुए कवि नगर पुलिस में अपनी तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ऐसी ही एक दूसरी घटना सेक्टर 23 संजय नगर निवासी मनोज पाल के साथ घटी है। मनोज पाल के अनुसार शनिवार की सुबह अचानक उनके बैंक अकाउंट से क्रेडिट कार्ड के जरिए एक लाख 97 हजार 500 रुपए निकाल लिए गए जिसका पता उन्हें अपने मोबाइल पर ऐसे मैसेज द्वारा चला। मनोज पाल ने बताया कि उनके पास इस बाबत बैंक से फोन भी आया था पर उनके द्वारा उस दिन किसी भी तरह की निकासी के बारे में अनभिज्ञता जाहिर करने पर बैंक द्वारा उनके क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कर दिया गया । पीडि़त मनोज पाल द्वारा इस बारे में पुलिस के साइबर सेल में शिकायत की गई है।