दिल्ली में बढ़ेगी शराबियों की संख्या: सरकार का फैसला

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सोमवार को नई आबकारी नीति घोषित कर दी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में शराब माफिया पर शिकंजा कसने के लिए बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी में बदलाव करके उन सब फैक्टर को हटाया जा रहा है जिनकी वजह से शराब माफिया अपना अवैध कारोबार चला पाता है। नई नीति में प्रमुख बदलाव शराब पीने वालों की उम्र को लेकर भी किया गया है। पहले दिल्ली में शराब पीने की उम्र 25 साल थी। इसे घटाकर 21 साल कर दिया गया है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने नई आबकारी नीति के बारे में बताते हुए कहा कि सरकारी शराब की दुकानें अब बंद होंगी। निविदा के जरिये निजी लोगों को शराब की दुकानें दी जाएंगी।