अहमदाबाद। कुछ दिन बाद ही होली-धुलेटी का त्यौहार भी आ रहा है। ऐसे में राज्य सरकार कोरोना व त्यौहार को एक साथ संभालने को लेकर लगातार मीटिंग कर रही हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने कोर कमेटी की बैठक में फैसला लिया गया है कि लोगों को सशर्त होली का त्यौहार मनाने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही होलिका दहन में सीमित संख्या के साथ मंजूरी दी गई है। कोरोना संक्रमण के चलते की गई बैठक के बारे में राज्य के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने रविवार को बताया कि, प्रदेश में कम संख्या में लोग होली जला सकेंगे पर सार्वजनिक स्थानों पर रंग खेलने की अनुमति नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि, मुख्यमंत्री के साथ हुई कोर कमेटी की बैठक में ये निर्णय लिए गए हैं। साथ ही उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए लोग होली नहीं खेलें और होलिका दहन में भी नियमों का पालन करना जरूरी है। हालांकि धुलेटी के दिन एक-दूसरे को रंग लगाने, भीड़ में होली खेलने पर प्रतिबंध रहेगा। वहीं, प्रदेश के हालात पर सूबे के मुखिया विजय रूपाणी ने कहा कि, प्रदेशवासियों के हित को ध्यान में रखते हुए कोर कमेटी की बैठक में ये निर्णय लिए गए हैं। नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि, गुजरात में रविवार के दिन कोरोना के 1,580 नए मामले मिले, इसे मिलाकर राज्य में अब तक कोरोना के मामलों की संख्या 2,87,009 तक पहुंच गई। वहीं 7 और लोगों की मौत के चलते अब यह संख्या 4,450 तक पहुंच गई। जबकि 989 लोग ठीक हुए हैं।