हॉस्टल खाली कराने को लेकर बीएचयू में बवाल: चले पत्थर

वाराणसी। बीएचयू में कोरोना के कारण ऑफ लाइन क्लास बंद करने की घोषणा और हॉस्टलों को खाली कराने की तैयारी के बीच मंगलवार को बवाल हो गया। दो हॉस्टलों के छात्र आपस में भिड़ गए। बिरला और एलबीएस छात्रावास के छात्रों के बीच भिड़ंत के बाद जमकर पत्थरबाजी हुई। आनन फानन सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया लेकिन उनके सामने भी पत्थर चलते रहे। जानकारी होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से भी मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया। विवि प्रशासन की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि कोरोना संक्रमण के खतरों के बीच सभी छात्रावासों से छात्रों को वापस घर जाने का निर्देश जारी किया जा चुका है। ऐसे में छात्रों का यह उपद्रव उचित नहीं है।बताया जा रहा है कि बीएचयू में मंगलवार को होली मनाने के दौरान कई जगह झड़प और हुड़दंग मची। दोपहर तक जो एक-दूसरे पर रंग गुलाल फेंके जा रहे थे शाम तक वह पत्थरबाजी में बदल गए। बिरला सी छात्रावास के छात्रों ने लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास में रहने वाले अपने जूनियर छात्रों को पीट दिया। इससे काफी बवाल मच गया। नाच गाना और डीजे के चक्कर में जमकर बवाल हुआ। इस दौरान कई छात्रों को चोटें भी आईं।