प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर जीडीए ने किया भवनों के आवंटन पत्रों का वितरण

दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर भारत सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना (सबके लिए आवास) के अंतर्गत मंगलवार को मधुबन बापूधाम आवासीय योजना में प्राधिकरण द्वारा निर्मित ईडब्ल्यूएस भवनों के लाभार्थी/ आवंटियों को आवंटन पत्रों का वितरण उपाध्यक्ष व सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के कर कमलों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष प्राधिकरण सभागार में किया गया। कुल 128 आवंटियो को आज आवंटन पत्र वितरित किए गए। प्राथमिकता के आधार पर आवंटन पत्र प्राप्त होने पर आवंटियो/ लाभार्थियों द्वारा खुशी का इजहार करते हुए उपाध्यक्ष जीडीए को धन्यवाद दिया गया। उपाध्यक्ष जीडीए द्वारा निर्देशित किया गया कि शासन की लाभकारी योजनाओं के लाभार्थियों /आवंटियो को शिविर/कैंप लगाकर आवंटन पत्रों का वितरण किया जाए ताकि जन सामान्य को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उपाध्यक्ष जीडीए द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के पश्चात कोयल एनक्लेव योजना का निरीक्षण किया गया। स्थल निरीक्षण के समय मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। उपाध्यक्ष जीडीए द्वारा योजना में स्थित रिक्त फ्लैट्स को विक्रय करने हेतु इनकी कीमतों को बाजार की मांग के अनुसार पुन: निर्धारण करने में व सेल स्ट्रेटजी बनाने हेतु निर्देशित किया गया। जीडीए उपाध्यक्ष द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि कोयल एनक्लेव योजना की साफ सफाई, स्वच्छता तथा सौंदर्यकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा रिक्त भूखंडों को जल्द से जल्द विक्रय करने की योजना प्रस्तुत की जाए।