शाहरुख हत्याकांड का मुख्य आरोपी असले के साथ गिरफ्तार

मुरादनगर। 2 दिन पहले हुई कुख्यात हिस्ट्रीशीटर शाहरुख की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी को असले के साथ हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में तत्पर है। रविवार को कॉलोनी ब्रह्मनान में शाहरुख के लिए घात लगाए बैठे बदमाशों ने उसे देखते ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए कुख्यात हिस्ट्रीशीटर शाहरुख जोकि केला मंडी रावली रोड का निवासी था, बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी । मृतक शाहरुख के भाई जीशान द्वारा थाने में हिस्ट्रीशीटर अमित त्यागी के भाई जितेंद्र त्यागी भतीजे हिमांशु त्यागी अनस व अमन समेत सात लोगों के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। इस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा हत्या में संलिप्त अमन व श्रेष्ठ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । एसएचओ अमित कुमार के अनुसार मंगलवार को प्राप्त सूचना के आधार पर हत्या में शामिल कृष्णानगर निवासी मुकुल गुर्जर को गिरफ्तार कर कब्जे से तमंचा बरामद कर लिया गया । उन्होंने बताया कि जांच के दौरान मुकुल गुर्जर का नाम सामने आया था। बताया जाता है कि हत्या का मुख्य आरोपी हिमांशु त्यागी को हरियाणा की सोनीपत पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। एसएचओ के अनुसार शाहरुख हत्याकांड में अब आरोपियों की संख्या 9 हो गई है।