विकास कार्यों के त्वरित क्रियान्वयन में गाजियाबाद प्रदेश में दूसरे स्थान पर

गाजियाबाद। जनपद के निवासियों के लिए अच्छी खबर यह है कि विकास कार्यों के मामले में गाजियाबाद 9 1.5 3 फ़ीसदी अंक प्राप्त करते हुए प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा जबकि पहले स्थान पर चित्रकूट रहा । तृतीय स्थान पर कासगंज में कब्जा किया । पड़ोसी जिला गौतम बुध नगर को छठा स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग द्वारा जारी किए गए ग्रेडिंग में गाजियाबाद में 73 विकास कार्यों में से 59 कार्य कराने के साथ की 270 अंक प्राप्त कर लिए हैं जबकि सभी विकास कार्यों के लिए 295 अंक निर्धारित किए गए थे । इस अवसर पर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनपद में कार्यरत समस्त विभागों के सामूहिक प्रयासों की वजह से ही यहां के विकास को पंख लग रहे हैं , अत: सभी विभाग बधाई के हकदार हैं। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारियों को आव्हान करते हुए कहा कि आगे भी उनके अपने-अपने विभागों में विभिन्न विकास कार्यक्रमों तथा योजनाओं में इसी प्रकार विकास कार्यों का प्रारूप बनाकर उन्हें योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण करने की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी ताकि आने वाले रैंकिंग में गाजियाबाद प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर सके।