महाराष्ट्र में नाइट कफ्र्यू का एलान


मुंबई।कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर को काबू करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। कोरोना-19 की स्थिति पर बैठक के बाद राज्य के मुख्यमंत्री ने पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। 28 मार्च की रात से राज्य में कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। साथ ही जिला कलेक्टरों को जरूरत पड़ने पर लॉकडाउन लगाने को भी कहा गया है।सीएम सचिवालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ”राज्य में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री ने रविवार रात (28 मार्च) से नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है, ताकि भीड़ लगने से रोका जाए, बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कड़े फैसले लेने और इन्हें प्रभावी तरीके से लागू करने को कहा गया है।”सीएम ऑफिस की ओर से कहा गया है कि सभी मॉल्स रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे। महाराष्ट्र सरकार ने ये फैसले ऐसे समय में किए हैं जब राज्य में रिकॉर्ड संख्या में नए केस सामने आ रहे हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा, ”कोरोना वायरस का खतरा खत्म नहीं हुआ है, बल्कि यह बढ़ गया है। लोगों को यह समझने की जरूरत है। सख्त कदम उठाना आवश्यक हो गया है। स्थानीय स्थिति के मुताबिक जिला कलेक्टर लॉकडाउन लगा सकते हैं, लेकिन इससे पहले उन्हें लोगों को पर्याप्त समय देना होगा।”