पंचायत चुनाव: निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर होगी सारी जानकारी

लखनऊ। प्रदेश में हो रहे पंचायत चुनाव से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी आप घर बैठे अपने मोबाइल, लैपटाप पर हासिल कर सकेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी वेबसाइट पर पेज शुरू किया है। इस पेज पर इस बार के पंचायत चुनाव के लिए निर्धारित किये गये आरक्षण, आरक्षित, अनारक्षित सीटों का ब्यौरा उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अलावा इसी पेज पर उम्मीदवारों द्वारा विभिन्न चरणों में किये जाने वाले नामांकन, मतदान के बाद आने वाले परिणाम आदि की जानकारी भी दी जाएगी। आयोग के अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि होली के त्योहार के बाद इस पेज पर जानकारी उपलब्ध करवा दी जाएगी। फिलहाल पेज के आवश्यक सूचनाएं व आंकड़े संकलित करवाए जा रहे हैं।
प्रदेश में हो रहे पंचायत चुनाव में इस बार मतदान करवाने वाली पोलिंग पार्टी में महिला कार्मिक का होना जरूरी नहीं होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने पोलिंग पार्टी में महिला कार्मिक की अनिवार्यता खत्म कर दी है। आयोग के अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि अगर किसी जिले की किसी पंचायत के लिए तय की गई पोलिंग पार्टी के लिए महिला कार्मिक उपलब्ध नहीं हो पा रही है तो सिर्फ पुरुष कार्मिकों की ही पोलिंग पार्टी मतदान करवाएगी। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि अगर किसी मतदान केन्द्र या पोलिंग बूथ पर पर्दानशीं महिला मतदाता आती हैं तो उनकी सुविधा के लिए वहां तैनात पुलिस, होमगार्ड, पीएसी, प्रांतीय रक्षक दल के दस्ते में तैनात महिला कार्मिक की मदद ली जाएगी।