गोरखपुर। कोरोना का नया ट्रेंड थोड़ा सा बदला हुआ है। इस बार एसिम्प्टोमेटिक (बगैर लक्षण वाले) संक्रमितों की संख्या पिछले साल के मुकाबले अधिक है। कोरोना की दूसरी लहर में 90 से 95 फीसदी संक्रमितों में कोई लक्षण ही नहीं है।
गोरखपुर जिले में कोरोना वायरस की लहर शुरू हो चुकी है। दूसरी लहर में संक्रमण के असर में कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं। ज्यादातर मरीज में कोई लक्षण ही नहीं दिख रहा है। उनमे सर्दी या बुखार के सामान्य लक्षण भी नहीं है। जिले में में इस समय 152 सक्रिय संक्रमित हैं। जिनमें से सिर्फ छह में लक्षण हैं। सभी को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया है।
ट्रेनों से लौट रहे कामगारों की जांच में कोरोना की तस्दीक हो पा रही है। रेलवे स्टेशन पर बीते 3 दिनों में करीब 50 यात्री संक्रमित मिले। इसमें सभी एसिम्प्टोमेटिक रहे। इनमें सर्दी, बुखार, जुखाम, बदन दर्द, स्वाद व सुगंध की क्षमता खोने, लूजमोशन या डायरिया जैसे कोई लक्षण नहीं रहे। इनमें से ज्यादातर को तो कोविड संक्रमण का संदेह भी नहीं था।