गरजा जीडीए का बुलडोजर: अवैध निर्माण जमींदोज

गाजियाबाद। जीडीए के उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश के निर्देश पर मुरादनगर क्षेत्र में बनाई जाने वाली अवैध कॉलोनियां एवं प्लॉटिंग पर जीडीए के के प्रवर्तन जोन द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए प्रवर्तन प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। प्रवर्तन प्रभारी ने बताया कि मोदी नगर तथा मुरादनगर क्षेत्र में महायोजना विस्तार का कार्य तथा महत्वपूर्ण आरआरटीएस प्रोजेक्ट के कारण जमीनों पर अवैध रूप से निर्माण रोके जाने के संबंध में उपाध्यक्ष द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं जिसका अनुपालन करते हुए ग्राम मिलक निकट नॉर्दर्न पेरीफेरल दुहाई । मुरादनगर के समीप वेद राम कथा पिंटू त्यागी द्वारा लगभग 7 बीघा क्षेत्रफल मैं निर्मित सडक़ों एवं साइट ऑफिस को पूर्णत: ध्वस्त कर दिया गया । दुहाई के ही ग्राम मिलक में कृष्णा कुंज कॉलोनी के निकट टीनू त्यागी द्वारा लगभग 4.5 बीघा क्षेत्रफल में निर्मित अवैध कॉलोनी में एक मकान, कॉलोनी की बाउंड्री वाल,सडक़ एवं लगभग 15 प्लॉटों की बाउंड्री वाल को ध्वस्त कर दिया गया। ग्राम दुहाई के पास श्रीमती हेमलता पत्नी नरेंद्र गर्ग तथा योगेश शर्मा दिनेश शर्मा आदि द्वारा लगभग 18 बीघा क्षेत्रफल में इंद्रप्रस्थ सिटी 2 नाम से बिना नक्शा स्वीकृत कराए अवैध कॉलोनी विकसित की गई है जिस पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए स्थल पर निर्मित सीसी रोड, 30 प्लॉटों की बाउंड्री वाल एवं बिजली के खंभों को ध्वस्त कर दिया गया । ग्राम खेड़ा कुर्सी घनोजा क्षेत्र मुरादनगर में मुकेश एवं अरुण चौधरी द्वारा लगभग 17 बीघे में निर्मित अनधिकृत कॉलोनी में निर्माणाधीन 6 मकान सीसी रोड एवं कॉलोनी के मुख्य गेट साइट ऑफिस एवं 35 प्लॉटों की बाउंड्री वॉल को ध्वस्त कर दिया गया । प्रवर्तन प्रभारी ने बताया कि आगे भी रावली रोड, जलालपुर रोड, शाहजहांपुर रोड तथा दुहाई रोड पर निरंतर इसी प्रकार का अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि मोदीनगर एवं मुरादनगर क्षेत्र में कोई भी जमीन खरीदने से पहले कि क्या प्राधिकरण द्वारा उसका नक्शा स्वीकृत किया गया है अथवा नहीं।