जीडीए की 2 कॉलोनियों के टेकओवर का काम स्थगित

गाजियाबाद। इंदिरापुरम कॉलोनी के टेकओवर का काम जीडीए द्वारा फिलहाल खटाई में पड़ गया है । इसकी वजह यह है कि जीडीए द्वारा तो टेकओवर के कार्ड में जल्दी दिखाई जा रही थी परंतु नगर निगम द्वारा सर्वे का काम बंद हो जाने से जीडीए को भी अपना हाथ खींचना पड़ा है । जीडीए के अधिकारी इस बात से काफी परेशान बताएं जा रहे हैं। जीडीए के अधिकारियों द्वारा सर्वे के कार्य को दोबारा शुरू करवाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। पिछले दिनों संपन्न हुई बोर्ड बैठक में इंदिरापुरम तथा राज नगर एक्सटेंशन के टेकओवर का फैसला लिया गया था । परंतु बोर्ड बैठक में इस बात पर स्पष्ट नीति बनी थी कि नगर निगम द्वारा जीडीए कि इन कॉलोनियों को तभी टेकओवर किया जाएगा जबकि जीडीए द्वारा समस्त अधूरे विकास कार्यों को पूरा कर लिया जाए। यही कारण है कि जीडीए एवं नगर निगम की संयुक्त टीमों द्वारा पिछले जनवरी माह में 7 दिनों तक लगातार सर्वे का काम किया गया था। इसमें सर्वप्रथम उन कॉलोनियों के नाले एवं नालियों का सर्वे किया गया। परंतु 7 दिनों के सर्वे के बाद अचानक इस कार्य को बंद कर दिया गया जिसकी वजह नगर निगम की तरफ से स्टाफ की कमी को बताया गया । नगर निगम द्वारा इस बाबत अभी भी कोई स्पष्ट जवाब न मिलने के कारण जीडीए के अधिकारी असमंजस की स्थिति में है और पिछले लगभग 2 महीने से अधिक समय से यह काम अधर में लटका पड़ा है । इस बीच जीडीए के मुख्य अभियंता बीएन सिंह द्वारा नगर निगम से कई बार इस संदर्भ में पत्राचार किया जा चुका है । परंतु इसके बावजूद अधूरे पड़े सर्वे का काम अब तक शुरू नहीं किया जा सका है।