राजस्थान में 67 आईएएस अधिकारियों के तबादले

जयपुर। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने बुधवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के दर्जनों अधिकारियों की ट्रांसफर और पोस्टिंग की है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दो संभागीय आयुक्त एवं आठ कलेक्टरों के भी तबादले किए गए हैं। आईएएस जितेंद्र कुमार उपाध्याय अब जयपुर के संभागीय आयुक्त होंगे। आपको बता दें कि गहलोत सरकार ने नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 67 अधिकारियों का स्थानांतरण एवं पदस्थापन कर दिया है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त महेंद्र सोनी की जगह अब राजेंद्र भट्ट को यह जिम्मेदारी दी गई है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुबोध अग्रवाल को अतिरिक्त मुख्य सचिव (खान एवं पेट्रोलियम विभाग) की जिम्मेदारी दी गई है। सरकार ने गृह सचिव नारायण लाल मीणा का भी तबादला कर दिया गया। इसके अलावा आईएएसबाबूलाल मीणा को रजिस्ट्रार राजस्व मंडल अजमेर, पीके गोयल को अध्यक्ष इंदिरा गांधी नहर बोर्ड, भास्कर ए सावंत को प्रमुख शासन सचिव कृषि उद्यानिकी, कुंजीलाल मीणा को प्रमुख शासन सचिव यूडीएच एवं आवश्यक मंडल, अजिताभ शर्मा को सीएमडी जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड,आलोक गुप्ता को प्रमुख शासन सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी, गायत्री एस राठौड़ को प्रमुख शासन सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, नारायण लाल मीणा को शासन सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, केके पाठक को शासन सचिव ग्रामीण विकास विभाग,