टाटा मोटर्स का मुनाफा घटा

Tata-Motors
नई दिल्ली। देश की प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स का मुनाफा 30 जून को समाप्त पहली तिमाही के दौरान 48.7 प्रतिशत घटकर 2,768.91 करोड़ रुपये रहा। ऐसा मुख्य तौर पर जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की बिक्री में गिरावट के कारण हुआ। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 5,398.21 करोड़ रूपए का मुनाफा हुआ था। समीक्षाधीन अवधि में एकीकृत शुद्ध बिक्री 6.18 प्रतिशत घटकर 60,180.57 करोड़ रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 64,150.74 करोड़ रुपये थी। जेएलआर की आय 9.64 प्रतिशत घटकर 49,178.5 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 54,425.97 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में जेएलआर का वित्तीय प्रदर्शन पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले खराब रहा।