बिहार में 12 अगस्त से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा

RATH-YATRA-
पटना। बिहार में राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अब राज्य भर में परिवर्तन यात्रा करेगी। यह यात्रा 12 अगस्त से प्रारंभ होगी। विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के बिहार प्रभारी बनाए गए केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने पटना में से कहा कि बिहार में बदलाव का आंदोलन शुरू हो गया है। यहां के लोग बिहार में अब बदलाव के लिए तैयार हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए इस महीने अपने अभियान के तहत एक साथ चार परिवर्तन यात्रा की घोषणा करते हुए कहा कि इस यात्रा के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर अपनी बात रखेंगे।
केंद्रीय रसायन एवं उवर्रक मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल अन्य दलों के साथ चुनाव में उतरेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जुलाई महीने में पटना से परिवर्तन रथ को राज्य के सभी हिस्सों में रवाना किया था। इसी के तहत पार्टी इस महीने यात्रा प्रारंभ करने जा रही है। यात्रा के दौरान सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर जनसभा का आयोजन किया जाएगा। पहली यात्रा सारण जिले के हरिहर क्षेत्र से शुरू होगी। इस यात्रा का नेतृत्व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी करेंगे।