राष्ट्रीय सेवा योजना ने किया लखनऊ विवि में फ्रीडम रन फॉर इंडिया का आयोजन

लखनऊ। भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में होने वाले आयोजनों की श्रृंखला में आजादी का अमृत महोत्सव- इंडिया ञ्च75 के एक भाग के रूप में संपूर्ण देश में फ्रीडम रन का आयोजन जन भागीदारी से जन आन्दोलन के उद्देश्य से लोगों को स्वस्थ एवं फिट जीवन शैली प्रदान करने के लिए देश के नागरिकों को उनके दैनिक जीवन में शारीरिक क्रियाकलाप हेतु प्रतिदिन 30 मिनट का समय फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज देने की अपेक्षा माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा की गई है। इसी उद्देश्य से आज दिनांक 13.08.2021 को उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के समस्त जिलों में फ्रीडम रन फॉर इंडिया का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय, भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, लखनऊ एवं रा0से0यो0 प्रकोष्ठ, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में वृहद स्तर पर फ्रीडम रन फॉर इंडिया का आयोजन किया गया है। उक्त रन का शुभारम्भ लखनऊ विश्वविद्यालय, के माननीय कुलसचिव महोदय डा0 विनोद कुमार सिंह एवं क्षेत्रीय निदेशक- रा0से0यो0 डा0 अशोक कुमार श्रोती जी द्वारा किया गया। फ्रीडम रन मालवीय स्मृति से प्रारम्भ की गई तथा चन्द्रशेखर आजाद पार्क होते हुए शहीद भगत सिंह पार्क एवं शिवाजी पार्क पर शहीदों को श्रद्धांजली एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए पूर्ण की गई। उक्त फ्रीडम रन में लखनऊ विश्वविद्यालय के 25 कालेजों के 375 रा0से0यो0 स्वयंसेवकों द्वारा प्रतिभागिता की गई।
कार्यक्रम में अंशुमालि शर्मा, राज्य रा0से0यो0 अधिकारी, उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ डा0 राकेश कुमार द्विवेदी, कार्यक्रम समन्वयक- रा0से0यो0, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ कार्यक्रम में उपस्थित रहे।