सुखविंदर कौर का नया विवाद: त्रिशूल लेकर प्लेन में घुसीं

radhee4
मुम्बई। सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां के औरंगाबाद से मुंबई हवाई यात्रा के दौरान विमान में त्रिशूल ले जाने के चलते नया विवाद खड़ा हो गया है। विमान में यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों ने राधे मां के त्रिशूल ले जाने पर आपत्ति भी जताई लेकिन हवाई अड्डों की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ ने कहा त्रिशूल पुराना है और इसमें धार नहीं है।
कानून के मुताबिक यात्रियों को विमान में ऐसी चीजें ले जाने की अनुमति नहीं होती है। इस बारे में सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट बीएल जट्ट ने बताया कि, हां यह सही है कि जांच के दौरान राधे मां को त्रिशूल लेकर जाने दिया गया। इस त्रिशूल में धार नहीं थी। इससे नियमों का कोई उल्लंघन नहीं हुआ। वहीं इस मामले में जेट एयरवेज ने पल्ला झाड़ लिया। एयरवेज ने कहाकि सुरक्षा जांच का काम सीआईएसएफ का है और हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है। वहीं यात्री इस घटना के बाद से गुस्से में है। उनका कहना है कि हमें तो एक नेलकटर और सुई भी लेकर जाने नहीं दिया जाता। राधे मां के प्रवक्ता ने विमान में उनके त्रिशूल लेकर यात्रा करने की बात से इनकार किया।