एशियन गेम्स में पदक जीतना ही अब एकमात्र लक्ष्य: साक्षी चौधरी

श्यामल मुखर्जी,गाजियाबाद। पोलैंड में आयोजित यूथ आर्चरी वल्र्ड चैंपियनशिप की एकल प्रतिस्पर्धा में रजत पदक प्राप्त करने वाली साक्षी चौधरी का अगला लक्ष्य एशियन गेम्स में देश के लिए पदक जीतने का है । देश लौटने के बाद ही साक्षी सोनीपत साई सेंटर में होने वाले एशियन गेम्स के ट्रायल में पूरी जी जान के साथ जुट गई है । पोलैंड से साक्षी के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंचने पर उनके परिजनों तथा फैंस द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपनी मां शशि चौधरी के साथ दिल्ली की देवांश आर्चरी अकैडमी के कोच विकास तथा सुरेंद्र सिंह के अभूतपूर्व ट्रेनिंग प्रोग्राम तथा मार्गदर्शन को दिया । पोलैंड में हुए यूथ वल्र्ड चैंपियनशिप के संस्मरणो को याद करते हुए साक्षी ने बताया कि चैंपियनशिप के पहली गेम में उन्हें प्रतिनिधियों से कड़ी टक्कर मिली । पहली गेम में उनका स्कोर 142 रहा जबकि दूसरी खिलाड़ी ने 141 का स्कोर किया । फिर दूसरी गेम में उन्होंने 147 केस्को के साथ बढ़त ली जबकि उनके प्रतिद्वंदी ने 145 का स्कोर किया । इसके बाद फाइनल में साक्षी ने 150 में से 144 का शानदार स्कोर किया और जीत हासिल की । साक्षी अभी से एशियन गेम्स के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं ।