मधुबन बापूधाम में निर्मित होगा सेंट्रल प्लाजा

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। जनपद के राजनगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर की तर्ज पर अब मधुबन बापूधाम योजना को विकसित किया जाएगा । इस डिस्ट्रिक्ट सेंटर की बदौलत अब मधुबन बापूधाम को एक नई पहचान मिलने वाली है । इस योजना के अंतर्गत जीडीए के निर्माणाधीन कार्यालय से संलग्न भूखंड को डिस्ट्रिक्ट सेंटर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा । मधुबन बापूधाम डिस्ट्रिक्ट सेंटर के परिसर में 198 दुकानों का प्रावधान रखा गया है। लगभग डेढ़ एकड़ भूखंड पर सेंट्रल प्लाजा विकसित किया जाएगा । सेंट्रल प्लाजा के अलावा दूसरे डिस्ट्रिक्ट सेंटर सुरक्षित करने की भी वीडियो की योजना है जो भी पूर्णतया वेकिल फ्री जोन होगा। इस डिस्ट्रिक्ट सेंटर परिसर में दुकानों के आसपास वाहनों को खड़ा करना वर्जित होगा तथा पार्किंग के लिए निर्धारित फोन पर ही गाडिय़ों को पार्क किया जा सकेगा । डिस्ट्रिक्ट सेंटर को व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से इसमें विभिन्न सामग्रियों के लिए अलग-अलग लेन का विकास किया जाएगा। गारमेंट्स आदि के लिए अलग लेन तथा खाने पीने के लिए अलग से फूड कोर्ट का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट सेंटर के समीप स्ट्रीट फूड के लिए अलग से वेंडर जोन बनाने का भी प्रावधान रखा गया है। डिस्ट्रिक्ट सेंटर में जाम के झाम से बचने के लिए दो मल्टी लेवल पार्किंग विकसित की जाएगी जिनमें चार सौ 400 वाहनों की क्षमता वाली पार्किंग का निर्माण किया जाएगा । गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की तरफ से अपनी महत्वकांक्षी योजना मधुबन बापूधाम को सवारने की कवायद शुरू की जा चुकी है। अब इंतजार है तो बस आईआईटी रुडक़ी की रिपोर्ट का। हालांकि प्राथमिक जांच में आईआईटी रुडक़ी द्वारा ढांचे को पास कर दिया गया है । अब फाइनल रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है जिसके आने के उपरांत युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया जाएगा ।