न्यू इंडिया के कार्यक्रम का आगाज

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के 25 जिलों के साथ गाजियाबाद में भी न्यू इंडिया 75 कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जनपद के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देश में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारत सरकार की ओर से न्यू इंडिया ञ्च75 कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत गाजियाबाद समेत सूबे के 25 जिलों का चयन हुआ है । इस कार्यक्रम के अंतर्गत 11वीं कक्षा से लेकर ऊपर की सभी कक्षाओं में पढ़ रहे छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको ) की तरफ से एड्स तथा ट्यूबरक्लोसिस लोगों के बारे में जागरूक किया जाएगा । यह जागरूकता कार्यक्रम चयनित किए गए सरकारी कॉल कॉलेजों में ऑनलाइन करवाए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन एक कमेटी की देखरेख में होगा जिसका नेतृत्व जिलाधिकारी करेंगे। इस कार्यक्रम का प्रथम चरण 27 अगस्त तक चलाया जाएगा । इसी प्रकार दूसरा चरण 12 अक्टूबर से तथा तीसरा चरण जनवरी माह में संपन्न होगा।