ट्रांस हिंडन में चोरों के हौसले बुलंद: 4 फ्लैटों में 65 लाख की चोरी

श्यामल मुखर्जी,साहिबाबाद। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में रविवार से अब तक चोरों द्वारा 4 फ्लैटों की कुंडी काटकर लगभग 65 लाख रुपयों की नगदी तथा जेवरात पर हाथ साफ कर दिया गया है। चारों फ्लैटों के निवासी रविवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाने अपने परिजनों के यहां गए हुए थे । पीडि़तों द्वारा संबंधित थानों में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। इस संदर्भ में पुलिस तथा फॉरेंसिक विभाग की टीम द्वारा जांच की गई है। जानकारी के अनुसार इंदिरापुरम के अभय खंड 3 क्षेत्र में सिर्फ सुरक्षा अपार्टमेंट में ठेकेदार धर्मेंद्र रावत अपने परिजनों के साथ रहते हैं। रविवार दोपहर लगभग 12:00 बजे अपने परिजनों के साथ त्योहार मनाने वसुंधरा सेक्टर 5 आए हुए थे। वसुंधरा से अपने घर रक्षाबंधन का त्यौहार मना कर जब वे अपने घर रात के करीब 11:00 बजे पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने पाया कि फ्लैट के मुख्य दरवाजे की कुंडी कटी हुई थी और घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर के अंदर रखी अलमारी भी खुली पड़ी थी और उसमें रखे हीरे, सोने और चांदी के लगभग 35 लाख रुपए के जेवरात गायब थे। इसके अलावा एक लाख रुपए की नगदी भी गायब थी। उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। इसी प्रकार शालीमार गार्डन एक्सटेंशन -1 में अकाउंटेंट विनीत शर्मा के घर में 15 लाख रुपए के गहने, 55 हजार रुपए नगद तथा अन्य लाखों रुपए के बहुमूल्य सामान लेकर चोर चंपत हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।