रिक्शा वाले होंगे हाइटेक, सरकार देगी फ्री बैटरी चालित रिक्शा

e rickshaw
लखनऊ। यूपी सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में शहरी रिक्शा चालको मुफ्त में बैटरी चालित रिक्शा देने का निर्णय लिया है।
यह योजना सरकार द्वारा शहरी रिक्शा चालकों के स्वास्थ्य एवं अमानवीय श्रम को दृष्टिगत रखते हुए प्रारम्भ की जा रही है। इन रिक्शा चालकों को योजना के तहत मोटर या बैटरी चालित रिक्शा मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा इस योजना में शत-प्रतिशत अनुदान राज्य सरकार के बजट से दिया जा रहा है। बैठक में मोटर या बैटरी चालित रिक्शा के क्रय पर वैट समाप्त किए जाने का सैद्धान्तिक निर्णय लिया गया। ई-रिक्शा के पंजीयन, फिटनेस, परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि पर देय धनराशि प्रति ई-रिक्शा कुल 24,280 तथा ई-रिक्शा के बीमा की धनराशि राज्य सरकार के बजट में इस योजना के अंतर्गत प्राविधानित धनराशि से अनुदान के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी। भारत सरकार की अधिसूचना के क्रम में शासन द्वारा गठित तकनीकी समिति की संस्तुतियों के आधार पर 2 सीटर के स्थान पर न्यूनतम 850 वॉट मोटर बैटरी की क्षमता वाले 4 सीटर ई-रिक्शा के प्रोक्योरमेंट का निर्णय लिया गया है। प्रथम चरण में वितरित होने वाले 27,000 मोटर या बैटरी चालित रिक्शा के लिए राज्य सरकार द्वारा लगभग 372 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे।