मुंबई की मेयर बोलीं: शुरू हो गयी है तीसरी लहर

मुंबई। कोरोना वायरस की तीसरी लहर शुरू हो गई है। मंगलवार को मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर पहले से ही यहां हैं। पेडनेकर ने मुंबईवासियों को अपने घरों के बाहर गणेश चतुर्थी मनाने के खिलाफ आगाह किया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में शहर में कोविड-19 के मामलों पॉजिटिविटी रेट में वृद्धि देखने को मिली है। मेयर किशोरी पेडनेकर ने संवाददाताओं से कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आ नहीं रही है, यह पहले से ही यहां है। नागपुर में पहले ही घोषित किया जा चुका है। पेडनेकर ने मुंबई में लोगों से गणेश चतुर्थी के दौरान घर पर रहने का भी आग्रह किया, जो 10 सितंबर से शुरू होगी, उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्हें मास्क पहनना चाहिए और कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए अन्य सावधानी बरतनी चाहिए।