उत्तराखंड में बारिश से बढ़ा भूस्खलन: कई रास्ते बंद

देहरादून। उत्तराखंड में हो रही बारिश के बाद भूस्खलन से नेशनल हाईवे सहित कई सडक़ें बंद हो गई हैं। गढ़वाल मंडल में बारिश से बदरीनाथ हाईवे जगह-जगह बाधित हो गया। श्रीनगर और रुद्रप्रयाग के बीच हाईवे तीन स्थानों पर करीब 10 घंटे तक बाधित रहा। लामबगड़ में भी मलबा आने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। इसके अलावा चटवापाली, पागलनाला में भी बदरीनाथ हाईवे बंद होने से लोग जगह-जगह फंसे रहे। कुमाऊं मंडल में भी नैनीताल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा आदि जिलों में सडक़ें बंद है। हालांकि, सडक़ों को खोलने का काम युद्धस्तर से जारी है, लेकिन पहाड़ पर लगातार हो रही बारिश से नोडल एजेंसी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।