खुलासा: देश में पुल व रेल पटरियों को उड़ाने की थी तैयारी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को कहा कि दो आतंकियों जीशान और ओसामा ने पूछताछ में खुलासा किया कि उन्होंने भारत में पुलों, रेलवे पटरियों और बड़ी सभाओं पर विस्फोट करने के लिए पाकिस्तान के थट्टा में प्रशिक्षण प्राप्त किया था। पाकिस्तान जाने के बावजूद उनके पासपोर्ट पर मुहर नहीं लगी है।
पुलिस ने कहा कि इन आतंकियों ने समुद्री मार्ग लिया था और ग्वादर बंदरगाह से प्रवेश किया था। उन्होंने ओमान से पाकिस्तान जाते समय एक मोटरबोट का भी इस्तेमाल किया। जांच से यह भी पता चला है कि उनकी योजना 1993 के मुंबई विस्फोटों के समान थी। अलग-अलग जगहों के लोगों को अलग-अलग जगहों की रेकी करके मिलना था। सूत्रों ने दावा किया कि स्लीपर सेल की भूमिका भी सामने आई है। आतंकियों के पास से 1.5 किलो आरडीएक्स बरामद किया गया है और जांच एजेंसी एक-एक बिंदु की जांच कर उसे कनेक्ट कर रही है। स्पेशल सेल के सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) द्वारा ग्वादर बंदरगाह के पास जिओनी नाम के एक कस्बे में दो गिरफ्तार आतंकवादियों के साथ 15 बंगाली भाषी लोगों को भी प्रशिक्षित किया गया था। पुलिस को शक है कि वे पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।