नोएडा में अब मोबाइल एप से होगी पार्किंग

नोएडा। अवैध पार्किंग पर लगाम लगाने और यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने मोबाइल एप लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके जरिए दो हफ्ते में पार्किंग में वाहन खड़े करने के लिए स्थान बुक कर सकेंगे। नजदीक कौन सी पार्किंग है, इसकी जानकारी भी इससे मिलेगी। नोएडा प्राधिकरण शहर को अलग-अलग चार क्लस्टर में बांट कर सडक़ पर पार्किंग व्यवस्था का संचालन करवा रही है। यह पार्किंग अलग-अलग ठेकेदारों की कंपनियां चला रही हैं। इनमें से कुछ ठेकेदार हैं जो सालों से शहर में पार्किंग व्यवस्था चला रहे हैं। लेकिन इस समय पार्किंग के स्थान कमाई का अड्डा बन गए हैं। अवैध पार्किंग से तय स्थान से अधिक स्थान पर पार्किंग और शुल्क वसूला जा रहा है। इस पर लगाम लगाने के लिए अब नोएडा प्राधिकरण ने पार्किंग को लेकर मोबाइल एप लॉन्च करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर नोएडा प्राधिकरण और एक निजी कंपनी के बीच बैठक हुई है। कंपनी की ओर से एप से जुड़े सुविधाओं का एक प्रस्तुतीकरण अधिकारियों के सामने दिया है।