गाजियाबाद के एसएसपी ने की अपराध गोष्ठी

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। एसएसपी गाजियाबाद द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों तथा प्रभारी निरीक्षकों के साथ अपराध गोष्टी आयोजित की गई जिसमें पुलिस कप्तान द्वारा सभी अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार द्वारा अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस लाइन सभागार में जनपद के पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी एवं सभी थाना प्रभारियों /वरिष्ठ उप-निरीक्षककों के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कुछ महत्वपूर्ण एजेंडा बिंदुओं पर समीक्षा उपरांत विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए । इनमें से मा0 न्यायालय से प्राप्त समन / नोटिस का समयबद्ध निस्तारण कराना,
सभी प्रकार के पुलिस वेरिफिकेशन को गुणवत्तापूर्ण एवं समय से पूर्ण कराना, जन शिकायतों के प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों पर त्वरित पुलिस कार्यवाही एवं जाँच, जेल से छूटे अपराधियों का सत्यापन , जमानत प्रार्थना पत्रों पर टिपण्णी समय से प्रेषित करना, जमानत पर रिहा होने वाले अपराधियों का सत्यापन, जनता के साथ मधुर व्यवहार करना, घटित अपराध का शत प्रतिशत पंजीकरण , फौजदार मामलों में तत्परता से कार्यवाही, रजिस्टरों को अद्यावधिक करना, अराजक तत्वों पर सख्त कार्यवाही / मुचलके पाबन्द करना, हर्ष फायरिंग में संलिप्त शस्त्र लाइसेंस को निरस्त कराना, अनावरण हेतु शेष हत्या / डकैती /लूट के अभियोगों की समीक्षा, विवेचना समाप्त होने पर समय से मा0 न्यायालय में दाखिल होने हेतु शेष आरोप पत्र / अन्तिम रिपोर्ट की समीक्षा आदि निर्देश शामिल है । एसएसपी द्वारा सभी अधीनस्थों को सख्त हिदायत दी कि अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कर्तव्य में शिथिलता व लापरवाही करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। साथ ही सभी पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को अपने अधीनस्थों के साथ संवाद स्थापित कर प्रभावी नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण हेतु निर्देशित किया गया।