सीबीडीटी का दावा: बंगाल में मिला 250 करोड़ का कालाधन

नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शुक्रवार को दावा किया कि आयकर विभाग ने पूर्वात्तर क्षेत्र और पश्चिम बंगाल में सीमेंट निर्माण और रेलवे कॉन्ट्रक्ट से जुड़े दो समूहों पर छापेमारी के दौरान 250 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया है। सीबीडीटी ने बताया कि 5 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को की गई छापेमारी में कोलकाता, गुवाहाटी, रंगिया, शिलांग और पटना के परिसर शामिल थे। एक बयान में कहा गया, ”इन तलाशी और जब्ती कार्रवाइयों में 250 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता चला और 51 लाख रुपये से अधिक की बेनामी नकदी जब्त की गई।
सीबीडीटी, आयकर विभाग के लिए नीति तैयार करता है। बयान में कहा गया है कि नौ बैंक लॉकरों पर रोक लगा दी गई है। सीमेंट निर्माण समूह के खिलाफ कार्रवाई का जिक्र करते हुए सीबीडीटी ने कहा कि समूह ने ”बही-खाते से अलग बिक्री करके और फर्जी खर्च दिखाकर बेनामी आय अर्जित की।”