रियल स्टेट में लौटी रौनक: 2 दिनों में 1000 फ्लैट बिके

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। कोरोना काल में सुस्त पड़े रियल से बाजार में नवरात्रों के त्योहारों ने नई जान फूंक दी है। जनपद में मात्र 2 दिनों के अंदर ही लगभग एक हजार फ्लैटों की बिक्री हुई है। इनमें से सर्वोपरि टू बीएचके फ्लैट रहे हैं जिनकी बिक्री लगभग 800 हुई है । काला के प्लॉटों की बिक्री अनुपातिक दर से इस बार कम रही। जानकारी के अनुसार 1300 संपत्तियों की बिक्री पिछले 2 दिनों के अंदर हुई है। इनमें से प्लॉटों की संख्या मात्र 300 ही है। जनपद के इस टाइम विभाग को इस दरमियान लगभग 600 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ । सूत्रों के अनुसार कवि नगर और राजनगर में सबसे ज्यादा फ्लैटों की खरीदारी की गई है। लगभग 350 फ्लैटों की बिकवाली अकेले इन्हीं दो क्षेत्रों से हुई है। जबकि वसुंधरा, वैशाली, कौशांबी तथा इंदिरापुरम में कुल 150 फ्लैट बीके हैं। राजनगर तथा कवि नगर क्षेत्रों में सर्किल रेट ₹45000 प्रति वर्ग मीटर है । परंतु फिर भी वीवीआइपी क्षेत्र होने के साथ साथ समस्त सुविधाओं से लैस होने के कारण यहां रियल स्टेट के ग्राहकों ने ज्यादा रुचि दिखाई। सबसे कम सर्किल रेट वाले क्षेत्र लाल कुआं तथा मुरादनगर रोड है जहां के सर्किल ने मात्र 14 /15000 रुपए हैं। परंतु फिर भी यहां की बिकवाली इस दरमियान बहुत ही कम रही।