जहरीली शराब से मौत का तांडव जारी

गंगा मणि दीक्षित, देवरिया। बिहार से सटे हुए उत्तर प्रदेश के समीपवर्ती प्रखंडों में इस समय जहरीली शराब से अनगिनत और लगातार मौते हो रही है, आज लार ब्लॉक के पिंडी बाजार के समीपवर्ती बिहार प्रांत के गुठनी थाना क्षेत्र के बेलौड़ी ग्रामसभा में शराब पीने से चार लोगों की मौत के बाद मंगलवार को दिगम्बर राम की भी मौत हो गई। इससे मृतकों की संख्या पांच हो गई है। इंसान भी जहर पी रहा है, कच्ची शराब का बोलबाला इस समय बहुत है, अनगिनत चिमनी पे इस समय कच्ची शराब बनाई और बेची जाती है, लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नही दे रहा, पांच लोगों की मौत के बाद बेलौड़ी व बेलउर गावों में मातम पसरा है। इस मामले में गुठनी के एसओ व चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। मरने वाले सभी मजदूर वर्ग के लोग हैं। अनवर अंसारी के परिवार में उसकी पत्नी नजमा खातून उसके बेटे आजाद हुसैन और उसकी पुत्री शकीना खातून हैं। वह जतौर के आरा मशीन में मजदूरी करता था। उसी की कमाई से परिवार की परवरिश होती थी। दुखहरण राम के परिवार में उसकी पत्नी विद्यावती हैं। बेटे राकेश राम और मुकेश राम के अलावा पुत्री कमलावती देवी हैं। मनोज राम के परिवार में पत्नी गुडिय़ा देवी, बेटी रोशनी और उजाला, इकलौता पुत्र बीरू राम है। शिवजी यादव के परिवार में उनकी पत्नी व बेटे हैं। मृतकों के घर और पूरे गांव में इस समय सन्नाटा छाया हुआ है, सभी लोगो का रो- रो कर बुरा हाल है। बिहार प्रान्त के सिवान जिले के डीएम अमित कुमार पांडेय ने शराब पार्टी की भी जांच शुरू करा दिया है। बॉर्डर पडऩे से यूपी से बिहार शराब इस समय चोरी से पहुचाई जा रही है, गुठनी के थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह और चौकीदार भृगुनाथ राय को एसपी अभिनव कुमार ने निलंबित कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, बिहार में अभी हाल ही में सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव में जीत के जश्न में जितने वाले उम्मीदवार पार्टी दिए हुए थे, जिसमे बकरे का मीट बना था। किसी को अंग्रेजी, कुछ को देसी और कुछ को कच्ची शराब की झिल्ली वितरित की गई थी। अफलातून स्तिथि में दबाकर लोगो को शराब पिलाई जा रही थी, बताया जा रहा है कि कच्ची शराब की झिल्ली पीने वालों की ही तबियत बिगड़ी है। बिगड़े भी क्यों नही कच्ची शराब मजदूर लोगो को भाता है, कच्ची शराब पीने से पहले दिन चार और दूसरे दिन एक की मौत हो गई।