दीवाली को लेकर दिल्ली में सुरक्षा चाक-चौबंद

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस दिवाली के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए तकनीक का भरपूर इस्तेमाल कर रही है। बाजारों में भीड़ में छिपे असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने के लिए फेस रिकग्निशन कैमरों की मदद ली जा रही है। वहीं, ड्रोन की सहायता से भी निगरानी की जा रही है। यही नहीं, दिल्ली पुलिस के महिला-पुलिसकर्मी सादी वर्दी में खरीदार के रूप में बाजारों में मौजूद हैं। साथ ही अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी प्रमुख बाजारों में तैनात किया गया है।
दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि राजधानी के प्रमुख बाजारों में भीड़ को देखते हुए सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। अर्धसैनिक बलों की करीब 50 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं। भागीरथ पैलेस, ओल्ड लाजपात राय मार्केट, कूचा महाजनी, खारी बावली, सदर बाजार, लाजपत नगर, लक्ष्मी नगर और शाहदरा आदि प्रमुख बाजारों में फेस रिकग्निशन कैमरे लगाए गए हैं। इसका उद्देश्य संदिग्धों और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना है। इसके साथ ही ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जा रही है। दिवाली के दिन भी इसका इस्तेमाल किया जाएगा।