सीएम उद्धव को मिली अस्पताल से छुट्टी

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को स्पाइन सर्जरी के बाद आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई। उनकी स्पाइन सर्जरी 22 नवंबर को हुई थी। इसके बाद रिलायंस एचएन अस्पताल में ठाकरे की फिजियोथेरेपी चल रही थी। पिछले दिनों सीएमओ ने एक बयान जारी कर यह बताया था कि ठाकरे की हाल पूरी तरह ठीक है और उन्हें तय तारीख पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे काफी लंबे समय से गर्दन के दर्द से परेशान थे, जिसके बाद उनकी यह सर्जरी हुई। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, उद्धव की रीढ़ की हड्डी की सर्जरी 12 नवंबर को हुई थी लेकिन इससे ठीक होने के दौरान ही उनकी रीढ़ की हड्डी में खून के थक्के जमने की बात सामने आई और फिर 22 नवंबर को उनकी दूसरी सर्जरी हुई। उद्धव ठाकरे 10 नवंबर को अस्पताल में भर्ती हुए थे।