दिल्ली सहित कई शहरों में होगी बारिश: बढ़ेगी ठंड

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में 370 अंक पर रहा। सुबह से आसमान में कोहरे और स्मॉग की मौजूदगी की वजह से दिनभर सूरज लुकाछिपी करता रहा। मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली, हरियाणा, यूपी और राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। सफर के मुताबिक दो दिसंबर को हवा की गति धीमी रहेगी, जिससे पीएम 10 और पीएम 2.5 बेहद खराब श्रेणी में क्रमश: 375 और 208 बने रहने के आसार हैं। इसके बाद तीन दिसंबर को हवा की गति में सुधार होने का अनुमान है। हवा की गति बढऩे पर प्रदूषक तत्व पीएम 10 और पीएम 2.5 में तो कुछ कमी आएगी, लेकिन औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बेहद खराब श्रेणी में ही बना रहेगा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण राष्ट्रीय राजधानी में आज बादल छाए रहेंगे और बूंदाबादी भी हो सकती है।